चंडीगढ़ में हुई रफी नाइट्स के चलते लिटिल चैंप माधव को पहचान गईं मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों
ज़ी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। जहां इस शो के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजोंऔर दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं इस शो में हर हफ्ते पहुंचने वाले सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी सोने पे सुहागा साबित हो रहे हैं। कक्कड़ भाई-बहनों,लेजेंडरी कंपोज़र साजिद खान और किंग ऑफ कॉमेडी गोविंदा के बाद अब सारेगामापा लिटिल चैंप्स के अगले एपिसोड में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियां – पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों मेहमान बनकर पहुंचेंगी।
जब बी-टाउन की ये दोनों जानी-मानी सुंदरियां मौजूद होंगी, तो आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स जजों और इन मेहमानों को आकर्षित करने के लिए कुछ लोकप्रिय सदाबहार गाने प्रस्तुत करेंगेऔर ऐसा लगता है इन प्रतियोगियों ने यकीनन सभी को बहुत इम्प्रेस किया।इस दौरान माधव और तनिष्का ने ‘मेरी किस्मत में तू नहीं शायद’ गाने पर एक बेहतरीन एक्ट प्रस्तुत किया, जिसे देखकर पूनम ढिल्लों हैरान रह गईं और उन्हें कुछ भी कहने के लिए शब्द ही नहीं मिले। वो इस परफॉर्मेंस से इतनी इम्प्रेस हुईं कि उन्होंने सभी बच्चों को,खासतौर से माधव को विशेष कॉम्प्लीमेंट दिए। पूनम ढिल्लों ने बताया कि माधव को सुनकर ऐसा लगा जैसे वो रफी जी को सुन रही हैं। हालांकि वो माधव को एक और वजह से पहचान गईं क्योंकि इससे पहले उन्होंने उसे चंडीगढ़ में हुए रफी नाइट्स नाम के एक समारोह में गाते हुए सुना था। पूनम उस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
पूनम ढिल्लों ने बताया, “इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द ही नहीं बचे। ये सारे बच्चे वाकई बहुत टैलेंटेड हैं। जब माधव परफॉर्म कर रहे थे तो मैं पूरी तरह उसमें खो गई थी। मुझे बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे मैं मंच पर रफी जी को सुन रही थी। लेकिन मैं इस टैलेंटेड बच्चे को पहले से पहचानती हूं। शुरुआत में मुझे याद नहींआया, लेकिन अब मुझे याद आ रहा है कि एक बार जब मैं चंडीगढ़ में रफी नाइट नाम के एक समारोह में मेहमान बनकर पहुंची थी तब इस होनहार बच्चे ने उस नाइट में परफॉर्म किया था। उस समय भी उसे मंच पर गाते हुए सुनना बहुत खुशनुमा अनुभव था। मुझे यह देखकर बेहद खुशी हुई कि इतना टैलेंटेड बच्चा अपनी लगन और सपनों को फॉलो कर रहा है। माधव यकीनन संगीत के सफर में आगे निकल गए हैं और मुझे खुशी है कि मुझे सारेगामापा लिटिल चैंप्स में एक बार फिर उन्हें सुनने का मौका मिला। उन्हें इस मंच पर भी इतना बढ़िया प्रदर्शन करते देखकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ बहुत खूबसूरती से गाना गाया। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”
जहां पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे इस शो में मौजूद रहेंगे, वहीं हमें भी यकीन है कि यह एवरग्रीन स्पेशल एपिसोड बेहद खास होगा, जिसे दर्शकों को जरूर देखना चाहिए। इसमें ढेर सारे मधुर गाने, सुनहरी यादें और एक से बढ़कर एक सरप्राइज़ होंगे।
Tags:
The filmwala
