"कमलो" Singer Kaku RamThakur कीआवाज में चंम्बा का प्रसिद्ध लोकगीत

  Singer Kaku RamThakur कीआवाज में चंम्बा का प्रसिद्ध लोकगीत "कमलो" 

शेर सिंह की यादों को किया ताजा 




Surinder Verma Music Co: Verma music & Team इस बार ले कर आएं  है चंम्बा का बहुत प्रसिद्ध लोकगीत "कमलो" बिल्कुल ही नए अंदाज मे आप सबके लिए |Kaku Ram Thakur 

  अधिक जानकारी देते हुए सुरिंदर वर्मा ने बताया की "कमलो" गाने को पहले ही हिमाचल के सुपर स्टार सिंगर और हमारे अजीज मित्र स्वर्गीय शेर सिंह जी अपनी मधुर आवाज मे गा चुके है। उम्मीद है आप सबने सुना भी होगा तथा शेर सिंह जी की ही यादों को ताजा करते हुए हमने इस गाने को Recreate करने की कोशिश की है और इस बार इस गाने को अपनी मधुर आवाज से सजाया है काकु राम ठाकुर जी ने | हमें उम्मीद है की आपको हमारी तरफ से की गई ये कोशिश जरूर अच्छी लगे गी और इस गाने को आप अपना ढेर सारा प्यार दे के हमें अच्छा काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहें गे | यूट्यूब पर कम्पनी का अपना चैनल भी है। जिस को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गीत को भी बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुरिंदर वर्मा ने अपने सभी सुनने वालों का धन्यवाद बी किया।उन्होंने कहा की हमारी Music Company उन हिमाचल की उन गिनी चुनी कंपनियों में है जो पिछले कई बरसों से संगीत से सेवा कर रही है। 

Company contact - 9646919748, 9463230309


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने