“मैं उस वक्त चंडीगढ़ के स्कूल में पढ़ रही थी जब
यश चोपड़ा ने मुझे त्रिशूल में साइन किया था”
- सारेगामापा लिटिल चैंप्स में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने किया खुलासा
ज़ी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। जहां इस शो के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं, वहीं इस शो में हर हफ्तेआने वाले सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी इस शो का मजा दोगुना कर रहे हैं। कक्कड़ भाई-बहनों,लेजेंडरी कंपोज़र साजिद खान और किंग ऑफ कॉमेडी गोविंदा के बाद अब सारेगामापा लिटिल चैंप्स के अगले एपिसोड में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियां – पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों मेहमान बनकर पहुंचेंगी। जहां बी-टाउन की ये दोनों जानी-मानी सुंदरियां मौजूद होंगी, वहीं आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स भी जजों और मेहमानों को प्रभावित करते हुए कुछ लोकप्रिय सदाबहार गाने पेश करेंगे।शूटिंग के दौरान जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने मंच पर 70 और 80 के सुनहरे दौर को साकार किया, वहीं कंटेस्टेंट्स गुरकीरत और सौम्या ने पूनम ढिल्लों को काफी इम्प्रेस किया और उनके बीते दौर की एक खास याद ताजा कर दी। दोनों ने पूनम की पहली दो फिल्मों -त्रिशूल और नूरी के मशहूर गाने गाए, जिसे सुनकर पूनम पुरानी यादों में खो गईं। उन्हें वो दौर याद आ गया, जब उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए पूनम ने बताया, “मैं उस समय चंडीगढ़ के स्कूल में पढ़ रही थी जब यश चोपड़ा ने मुझे खोजा और मुझे त्रिशूल के लिए साइन किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शशि कपूर और हेमा मालिनी जैसे बड़े कलाकार थे और वे उनके साथ एक नए चेहरे को लेना चाहते थे। उन्होंने सिर्फ मेरी तस्वीरें देखी थी, जिसके बाद वो मुझे और मेरे पैरेंट्स को मनाने आए थे। मैं उस समय सिर्फ साढ़े 15 साल की थी और मेरी योजना यह थी कि मैं यह फिल्म पूरी करके अपनी पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ वापस लौट जाऊंगी। इस फिल्म के बाद कोई भी दूसरी फिल्म करने का मेरा कोई प्लान नहीं था, लेकिन जब मैं त्रिशूल पूरी करके चंडीगढ़ वापस लौटी, तो उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने मुझे नूरी का ऑफर दे दिया।इसके बाद इस फिल्म के लिए मैं एक बार फिर चंडीगढ़ से मुंबई आई और फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया। इसके बाद मैं कभी वापस नहीं जाना चाहती थी।”
इसी दौरान पूनम ने अपने सबसे यादगार गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया,जिसकी शूटिंग उन्होंने किसी और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ के साथ की थी। उस पल को याद करते हुए पूनम ने कहा, “जैकी और मेरे बीच एक जोक था कि कुत्ते मेरे लिए लकी हैं। ये उस समय की बात है, जब हमने फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ के हमारे सबसे यादगार गानों में से एक की शूटिंग की थी। इस फिल्म में हम दोनों के किरदार मर जाते हैं और फिल्म का लीड किरदार, जो कि कुत्ता है, इस गाने में हम दोनों के रोमांस के बारे में सोचता है। यह एक मधुर रोमांटिक गाना तो था ही, साथ ही मेरा अब तक का सबसे अनोखा गाना था, जो बहुत हिट हुआ था। मेरी दूसरी फिल्म ‘नूरी’ में भी एक कुत्ता था और मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि ये गाना इतनी खूबसूरती से गाया गया। वाकई कुत्ते मेरे लिए काफी लकी हैं।”जहां पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे इस शो में मौजूद रहेंगे, वहीं हमें भी यकीन है कि यह एवरग्रीन स्पेशल एपिसोड बेहद खास होगा, जिसे दर्शकों को जरूर देखना चाहिए। इसमें ढेर सारे मधुर गाने, सुनहरी यादें और एक से बढ़कर एक सरप्राइज़ होंगे।
Tags:
The filmwala
