FAKE NEWS ;प्रधान मंत्री का नकली पत्र बना Facbook पर पोस्ट किया 

 

facebook पर किसी ने पोस्ट डाली है की प्रधान मंत्री  ने उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर बधाई दी है की हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन के योगदान के लिए। केंद्र सरकार द्वारा कहा गया है की प्रधान मंत्री द्वारा किसी भी तरह का कोई भी ऐसा पत्र  नहीं लिखा गया।Facebook पर जिस पोस्ट में प्रधान मंत्री का पत्र दिखाया गया है वह Fake है। लोगों से आग्रह किया गया है की लोग इस पर विश्वाश न करें। 

  कुछ लोगों ने देश को बदनाम करने का एक अपना ही अजेंडा चला रखा है। सरकार को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने