GIPPY GEREWAL का नया PUNJABI SONG `SONE दी DABBI "10 AUGUST को होगा रिलीज
पंजाबी सुपरस्टार SINGER, ACTOR GIPPY GEREWAL का गीत `Sone Di Dabbi " 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। गिप्पी ग्रेवाल के साथ GURLEJ AKHTAR ने भी इस गीत को साथ में गाया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर गिप्पी ग्रेवाल ने गीत `सोने दी डब्बी" का पोस्टर भी रिलीज किया है और गीत को लिखा है हैप्पी रायकोटी ने और इसका संगीत दिया है DESI CREW ने जब की वीडियो बनाया है ROBBY SINGH ने और इसको PRODUCE किया है GURPREET SINGH BAIDWAN ने . तो सुनने वालों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि उनके चहेते गायक और एक्टर का नया गीत 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।