`काश मुझे माधुरी के साथ और फिल्में करने का मौका मिलता '-GOVINDA
सारेगामापा लिटिल चैंप्स में गोविंदा ने कहा, `काश मुझे
माधुरी के साथ और फिल्में करने का मौका मिलता '
ज़ी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। जहां हमारे बेहद टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं इस शो में आ रहे सेलिब्रिटी गेस्ट भी सोने पे सुहागा साबित हो रहे हैं। कक्कड़ भाई-बहनों और लेजेंडरी कंपोज़र साजिद खान के बाद अब सारेगामापा लिटिल चैंप्स में एक और मेहमान शिरकत फरमाने जा रहे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में बहुत-से लोग प्यार से ‘चीची भैया’ कहकर बुलाते हैं। जब इस शो में भारतीय फिल्म जगत के सबसे बेहतरीन एंटरटेनर्स में से एक पहुंचेंगे, तो कंटेस्टेंट्स भी गोविंदा के कुछ पॉपुलर गाने पेश करेंगे, साथ ही इस कॉमेडी स्पेशल एपिसोड में कुछ मशहूर म्यूज़िक पीस भी गाकर सुनाएंगे। हर परफॉर्मेंस को गौर से सुनते हुए और उन पर झूमते हुए गोविंदा ने बहुत एंजॉय किया क्योंकि हर कंटेस्टेंट ने अपने गानों को एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया था। चाहे किशोर कुमार के आइकॉनिक गाने ‘एक चतुर नार’ पर रणिता बनर्जी की हैरतअंगेज प्रस्तुति हो या फिर गोविंदा के पॉपुलर गानों पर सक्षम और सई की डुएट परफॉर्मेंस, इन सभी प्रतिभागियों का टैलेंट देखकर ये एक्टर दंग रह गए। इतना ही नहीं होस्ट मनीष पॉल ने भी इस एक्टर को कुछ मजेदार पल दिए। मनीष ने गोविंदा से उनकी हीरोइनों के बारे में सवाल किए। जब गोविंदा से पूछा गया कि रवीना टंडन, जूही चावला, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित में से उनकी सबसे फेवरेट हीरोइन कौन हैं, तो इस सवाल पर गोविंदा ने अपने दिल की एक ख्वाहिश जाहिर कर दी।गोविंदा ने कहा, “मैंने माधुरी जी को छोड़कर इन सभी अभिनेत्रियों में से हर एक के साथ आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में की हैं। असल में मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं कभी रवीना के साथ इतनी फिल्में करूंगा, लेकिन एक्टर्स के तौर पर हम एक दूसरे के काम को सपोर्ट करते थे। मेरी दिली ख्वाहिश थी कि काश मुझे माधुरी जी के साथ भी उतनी ही फिल्में करने का मौका मिलता।”उन्होंने आगे बताया कि इन सभी हीरोइंस ने उनके करियर को सफल बनाने में उनका बहुत साथ दिया है। गोविंदा कहते हैं,`मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मेरे गानों के अलावा हर अभिनेत्री के साथ मेरी केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया गया। आज की तुलना में मैंने कई पीढ़ियों के निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम किया, जो मुझसे कई मामलों में आगे थे। जहां इन्होंने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं इसमें मेरी फिल्मों की अभिनेत्रियों का भी खास योगदान रहा है। क्योंकि मैं एक साथ बहुत सारी फिल्में कर रहा था, तो सेट पर देर से पहुंचने के बावजूद मेरे प्रति उनका व्यवहार हमेशा बहुत अच्छा रहता था। मेरी हीरोइंस मेरे लिए लकी रही हैं और इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
आने वाले एपिसोड में टैलेंटेड लिटिल चैंप्स मनोरंजन का स्तर एक पायदान ऊपर उठा देंगे,जिसमें वो ना सिर्फ कुछ मशहूर म्यूज़िक पीस गाएंगे, बल्कि इससे जुड़े कुछ हास्यप्रद डायलॉग्स की मिमिक्री भी करेंगे। जहां `इमोशनल अत्याचार' गाने पर गुरकीरत और सौम्या की शानदार प्रस्तुति सभी को नाचने पर मजबूर कर देगी, वहीं `ऐ मेरी ज़ोहरा जबी ' गाने पर तनिष्का और अनन्या की परफॉर्मेंस जजों को हैरान कर देगी और वे इस यंग चैंप का टैलेंट देखकर दंग रह जाएंगे। कुल मिलाकर, गोविंदा के साथ इस कॉमेडी स्पेशल एपिसोड में दर्शकों के लिए बहुत-से मधुर गीत, खूबसूरत यादें और ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे।
गोविंदा के साथ इस कॉमेडी स्पेशल एपिसोड का मजा लेने के लिए देखिए ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!