Singer Mani Singh के नए गीत की शूटिंग संपन्न

 Singer Mani Singh के नए गीत की शूटिंग संपन्न


गायक MANI SINGH  के नए गीत की शूटिंग संपन्न हो गई है। गीत का टाइटल है `तू दिस दी" इस गीत को डायरेक्ट किया है Lil Big ने l पिछले कई महीनों से चल रहे देश में करोना संक्रमण से बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है। गीतों की शूटिंग शुरू हो गई है।अब धीरे-धीरे पंजाबी गायकों ने अपने गीत रिलीज करने शुरू कर दिए हैं।Singer Mani Singh के इस गीत में धन्नाअमली, सिया सहोता जैसे कलाकार हैं। टेक्निकल टीम की बात करें तो इसके Dop मुकेश हैं जबकि इस गीत के बोल लिखे हैं सिद्धू कोट खालसा ने। गीत का संगीत दिया है के वी सिंह ने। मेकअप राज किंग  का है और इसके को डायरेक्टर हैं अश्मित कँवर। लोकेशन की बात करें तो मोरिंडा के नजदीक दत्तार पुर  गांव में इसकी शूटिंग मुकम्मल की गई है। डायरेक्टर LILL  BIG  ने बताया कि इससे पहले भी मनी सिंह के कई गीत मार्केट में आ चुके हैं। जिनमें Just friend,Shoukeen Munde,Speaker,Don Da Trailor,Naam Yaar Da,Kasoor Ta Das. Mani Singh का यह गीत भी पहले की तरह LilL  Big ने Direct किया है। सभी को इस गीत से बहुत उमीदें है। अगर डायरेक्टर lilL  Big की माने तो यह गीत एक हफ्ते के बाद रिलीज हो जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने