FAKE NEWS ;हेलमेट पहनना अब आवश्यक नहीं

 

FAKE NEWS हेलमेट पहनना अब आवश्यक नहीं  


आज कल SOCIAL MEDIA पर बहुत साडी FAKE POSTS लोग डाल देतें है। उन को यह नहीं पता की वह कितना बड़ा जोखिम उठा रहे है। ऐसे ही आज कल एक व्हाट्सएप मेसेज सोशल मिडिया पर  वाइरल हो रहा है जिस में लिखा गया है की शहर के 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर अब हेलमेट पहनना अनवार्य नहीं होगा। इसका शीर्षक लिखा है `हेलमेट मुक्त" ट्विटर पर लिखे इस फर्जी संदेश में लिखा गया है कि आप सभी राज्यों में अभी तक की जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सागर कुमार जैन के याचिका के मुताबिक महानगरपालिका की दायरों के अंदर हेलमेट का उपयोग वाहन चालक पर अनिवार्य नहीं होगा। जिस रास्ते को राज्य मार्ग या हाईवे का दर्जा प्राप्त हुआ है वहां पर हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा इसके बाद अगर कोई भी ट्रैफिक वाला या कोई पुलिस वाला आपसे हेलमेट क्यों नहीं पहना पूछता है तो आप उसे कह सकते हो कि मैं नगर निगम नगर पालिका नगर पालिका पंचायत समिति शहर के हद में हूं  
 
           यह एक फेक मेसेज है। इस तरह से कुछ भी नहीं हुआ। ऐसी खबर से पहले इस की प्रमाणिकता अवश्य जान ले और न ही इस को जल्दी से शेयर करने में अपना पर्म धर्म समझे। ऐसा न हो की आप मुश्किल में आ जाएं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने