Singer Pawiter का Song ARMY हुआ रिलीज
Independence Day से पहले Singer Pawiter का New Song `ARMY` रिलीज हो गया है। एक फौजी की जिंदगी मैं क्या कुछ मुश्किलें आती हैं उसके बारे में बहुत ही जानदार तरीके से इस गाने में बताया गया है की एक सैनिक कि जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती जितनी लोग समझते हैं। कितनी मुश्किलों से वह अपने घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा के लिए जाता है इस गीत में यही सब बताने की कोशिश की गई है।
पवित्र सिंह का यह प्रोजेक्ट बिल्कुल हटके है क्योंकि ज्यादातर जो गीत आते हैं वह या तो मारधाड़ वाले होते हैं या लव सॉन्ग होते हैं। एक फौजी के ऊपर गीत लिखना और उसको गाना और साथी इसको फिल्माना काबिले तारीफ है। इसमें Music दिया है love sagar ने जबकि गाने के बोल लिखे हैं Jiwan Ekolaha ने। Production Rupinder Singh की है।Makeup Nancy का है।Editor और Colour Grading Jeet Roudy की है। Assi. D. O. P. Bobby Honny Singh है। जबकि D. O. P. और डायरेक्टर Bixy Singh है। वीडियो में जिन कलाकारों ने अभिनय किया है उनमें Dhanna Amali,Tahil Bhanot,Amrit Chahal और Soni Dhiman है। गीत की प्रोडक्शन टीम द्वारा Satta Dhillon और Sony Dhiman का विशेष तोर पर धन्यावद किया गया है। ऐसे गीत समय -समय पर आते रहने चाहिए ता की इन गीतों से युवाओं को कुछ सिखने को मिल सके। थे filmwala.com टीम की और से सिंगर Pawiter को इस गीत की हार्दिक शुभ कामनाएं।