SONU SOOD के नाम से लोगों से FRAUD,पैसे मांगने का मामला आया सामने

 SONU SOOD के नाम से लोगों से पैसे मांगने का मामला आया सामने 

अब SONU SOOD के नाम से फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी SHUBHAM VIJAY AWASTHI जो कि सोनू सूद का बहुत बड़ा फैन है ने उसने अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर दी है। किसी आशीष सिंह व्यक्ति द्वारा ईमेल आईडी बनाकर और ट्विटर पर भी ACTOR SONU SOOD के नाम से fake अकाउंट बनाकर लोगों से मदद मांग रहा है। SHUBHAM VIJAY AWASTHI ने  अपने FACBOOK ACCOUNT में एक पोस्ट में लिखा है कि यह बंदा सोनू सूद भैया के नाम से सब से लगातार फ्रॉड कर रहा है। जो लोग सोनू भैया से मदद के लिए मैसेज करते हैं यह उनको ऊपर दी गई आईडी से मैसेज कर उन लोगों की मजबूरी का फायदा उठाता है। कोई भी आपसे पैसा मांगे तो कृपया ना दें। सोनू सूद भैया की तरफ से जो भी मदद होती है वह निशुल्क होती है। शुभम ने अपने बाजु पर बनवाया हुआ है। 
सोशल मीडिया पर आजकल बहुत सारा फ्रॉड हो रहा है आप भी इससे बचे रहिए। किसी भी तरह की कोई भी मदद की गुहार करता है। तो ना तो उसका फोन का रिस्पांस दीजिए और ना ही कभी उसको अपना अकाउंट नंबर या कोई भी ओटीपी नंबर दीजिये मत। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने