FILM SURKHI BINDI के एक वर्ष पूरा होने GURNAM BHULLAR ने अपने चाहने वालों का धन्यवाद् किया और यादें साझा की
पंजाबी फिल्म SURKHI BINDI के एक साल पूरे होने पर फिल्म के मुख्या किरदार गुरनाम भुल्लरGURNAM BHULL AR ने अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया है। वह लिखतें है `आज भी आप के संदेस ऐसे आते है इस फिल्म के लिए जैसे कल ही रिलीज हुई हो। इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया। धन्यवाद उन सभी का लोगों का जो इस फिल्म का हिस्सा बने। धन्यवाद और ढेर सारा प्यार मेरे चाहने वालों के लिए जिन्होंने मेरी इस फिल्म को सराहा। धन्यवाद् '
फिल्म सुर्खी बिंदी 30 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक कामयाब फिल्म रही थी.कहानी बिलकुल हट के थी। फिल्म में गुरनाम भुल्लर और सरगुन मेहता मुख्या भूमिका में थे।इस के अलावा रबाब सिद्धू,निशा बानो,रुपिंदर रूपी,सुखविंदर राज और काका कौतकी ने इस फिल्म में काम किया था। फिल्म में कुल छह गीत थे। सभी गीत गुरनाम भुल्लर ने अपनी मधुर आवाज में गाए थे। फिल्म में गीत लिखे थे विकी धालीवाल,दीप भीखा,गिल रौंटा और स्वयं गुरनाम भुल्लर ने। फिल्म का संगीत दिया था वी रॉक्स मियूजिक,कीक मास्टर्ज और लाड्डी गिल ने। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी आकाशदीप पांडे की थी। फिल्म को एडिट किया था मनीष मोरे द्वारा। फिल्म की दमदार कहानी रुपिंदर इंदरजीत द्वारा लिखी गई थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था जगदीप सिद्धू ने। फिल्म के Prducer थे Ankit Vijan,Navdeep Narula,Gurjit Singh और Santosh Subhash Thite . फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कॉलेक्शन की थी और एक हिट फिल्म साबित हुई थी।
Tags:
The filmwala
