KARAMJIT ANMOL का नया गीत `MALLO MALLI ' 11 SEPTEMBER को होगा रिलीज
KARAMJIT ANMOL के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है 11 सितम्बर को उनका नया गीत `Mallo Malli ' रिलीज होने जा रहा है। गीत को लिखा है जीत संधू ने Music दिया है Harry Sharan ने। गीत के वीडियो के Director है Harjot Singh और Kuran Dhillon. Dop Harpal Gill है। Video Team Filmlok द्वारा बनाया गया है। गीत के video को एडिट किया है Satish Varma ने। इस project के Producer है Chandan Babbar और Online Promotion का जिम्मा V m Media देख रहा है। इस से पहले भी करमजीत अनमोल का गीत `GUMRAH ' भी रिलीज हुआ था जिस का मार्किट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।