Singer `KLICK ' का गीत `IN PAIN '4 सितम्बर को रिलीज
Singer `KLICK ' का गीत `IN PAIN '4 सितम्बर को रिलीज हो रहा है। इस गीत को खुद ही उन्होंने लिखा है। इस का Music दिया है Nextboi ने। Dop Ranjot है.Aman Panesar द्वारा बनाये इस प्रोजेक्ट में Megha Dogra ने एक्टिंग की है। इस के Producer है Kusum Dhiman . इस गीत का टीज़र रिलीज कर दिया गया है.बहुत ही भावुक है। सुनने और अच्छा लगेगा। कुछ हट के काम किया गया लगता है.जो बहुत अच्छी बात है। गीत को Online Promotion किया है Creative Moudgil ने की है।
Tags:
The filmwala
