लखविंदर वडाली का नया गीत `गुलाबी 'हुआ रिलीज
तू माने या न माने दिलदारा असां ते तैनूं रब मनेया... पंजाबी गायक लखविंदर वडाली ने जैसे ही इस गीत को अपनी आवाज देते हैं तो महफ़िल में समा बंध जाता था, लेकिन ये सब कोविड महामारी से पहले की बातें हैं ।लेकिन अब फिर से अनलाकिंग के बाद फ़िजा खुलने लगी है लेकिन सीमित रह कर है । आज गुलाबी अल्बम के लॉन्च पर सेक्टर 7 स्तिथ ढाबा में पहुंचे थे लखविंदर वडाली। गुलाबी एक रोमांटिक गीत है जो रोपड़ की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है, अभिनेत्री नेहा मलिक व लखविंदर वडाली की जोड़ी इस गीत में खूब फबती है व नेहा बड़ी मासूमियत से रोमांस के रंग गुलाबी सूट की मांग करती है।यूट्यूब पर इस गीत को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वर्ष 2012 में उस्ताद बिस्मल्ला खान युवा पुरस्कार से सम्मानित लखविंदर वडाली ने अपनी फिल्मों के गीत भी सुनाए। गायक के दादा ठाकुर दास वडाली एक प्रसिद्ध गायक थे और उनके पिता और चाचा ने वडाली बंधुओं की कव्वाली जोड़ी बनाई।
गीत गुलाबी को लिखा है संधू कुलदीप ने और इसका संगीत दिया है आर बी ने। गीत को मिक्स और मास्टर किया है चरेगाओंकर ने।कंपोज किया है जागीर सिंह ने। गीत की रिकॉर्डिंग खुद वडाली म्यूजिक स्टूडियो में हुई है। डीओपी शैली धीमान है। आर्ट कर्मा का है। डीआई वरुण अरोड़ा की है। वीएफएक्स विकास पंचाल का है। लाइन प्रोड्यूसर है संजू धीर गीत के एडिटर हैं आशु कठपाल। स्टील और मेकिंग पीबी पापाराजजो। कास्टिं ग एजेंसी नानक वर्ल्ड और इस गीत को प्रोड्यूस किया है बैली सिंह कक्कड़ ने। डिजिटल प्रमोशन सोल डिजिटल द्वारा। डिजिटल पाटनर है स्टूडियोज। इस पूरे गीत को बनाने, संवारने सजाने के जिम्मेवारी डायरेक्टर जोत ने बखूबी से निभाई है। बी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया यह गीत एक शानदार पेशकश है।