अनमोल गगन मान का गीत S T F O रिलीज हुआ
अनमोल गगन मान का गीत S T F O रिलीज हो गया है। गीत को लिखा भीअनमोल गगन मान ने है और इसको कंपोज भी अनमोल गगन मान ने ही किया है। जबकि इसका संगीत देसी रूट्ज ने दिया है। वैसे तो आजकल अनमोल गगन मान राजनीति में ज्यादा सरगरम नजर आ रही हैं लेकिन फिर भी इतनी सर गर्मियों के बीच वह अपने इस संगीत के प्रेम को बिल्कुल भी दरकिनार नहीं कर रही है। आजकल वह दिल्ली के जंतर मंतर में आम आदमी पार्टी की तरफ से किसानों की हितों के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है। दो हफ्ते पहले भी अनमोल गगन मान का पंजाबी गीत जो की किसानों का दर्द बयान करता है।
