Shivaniऔर Sohan Pundir की आवाज में गढ़वाली एल्बम `झगोरै की बाली अंजली' रिलीज।
गायिका Shivaniऔर Sohan Pundir की आवाज में गढ़वाली वीडियो एल्बम `झगोरै की बाली अंजली' Folk Geet Studio द्वारा रिलीज कर दिया गया है। गीत को यूट्यूब के ऊपर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गीत को लिखा है Mkan Kaintura ने जब की इस का म्यूजिक दिया है Vinod Mangoli ने। folk geet स्टूडियो द्वारा हिमाचली,गढ़वाली और पंजाबी गीत और भजनों के गीत जियादातर इन के अपने ही रिकार्डिंग स्टूडियो में रिकार्ड किये जाते है। जियादा जानकारी देते हुए कंपनी के बाहल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे पास गीत रिकार्डिंग से ले कर विडिओ फिल्मिंग और एडिटिंग तक सब कुछ इन हॉउस है। जिस का कलाकारों को बहुत फ़ायदा होता है। एक तो काम अपने मन मुताबिक होता है और ऊपर से लागत बहुत कम आती है।