VAIBHAV की आवाज में गीत CHAD DENA को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स | Vaibhav Chad Dena New Punjabi Song 2020

 

VAIBHAV की आवाज में गीत CHAD DENA को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स Vaibhav Chad Dena New Punjabi Song 2020
Vaibhav Chad Dena New Punjabi Song 2020
Vaibhav Chad Dena New Punjabi Song 2020


 CHAD DENA जी हां यह एक म्यूजिक ट्रैक का नाम है। जिसको लेकर आए हैं उभरते गायक वैभव। गीत अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है लेकिन इसकी पापुलैरिटी इस बात से देखी जा रही है कि यूट्यूब के ऊपर इस गीत के कई लाख व्यूज आ चुके हैं। वैभव वैसे तो ज़ीरकपुर का रहने वाला है लेकिन आजकल वह कनाडा में रह रहा है। अभी फिलहाल गीत का ऑडियो ट्रैक ही रिलीज किया गया है। वीडियो भी बनकर तैयार है वह भी कुछ दिनों में रिलीज हो जाएगा। इस वीडियो की खासियत यह है कि इसमें वैभव को जहाज उड़ाते  हुए दिखाया गया है। वैभव ने इस वीडियो में खुद ही जहाज को उड़ाया है। वह एक पायलट भी हैं।
Pridhi Bhatia & VG Recordz की इस पेशकश को लिखा और कंपोज किया है  Nanu ने.जबकि संगीत दिया है Momos & Nanu ने। मिक्स और मास्टरिंग की है Harish taneja ने और इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है Pridhi Bhatia . गीत की ऑनलाइन प्रमोशन की है Creative Moudgil कंपनी ने। हालांकि यह वैभव की आवाज में उनका पहला ही गीत है उनको अपने इस प्रोजेक्ट के ऊपर बहुत उम्मीदें हैं हो भी क्यों ना।  पूरा प्रोजेक्ट एक अच्छी टीम वर्क द्वारा किया गया है लग रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने