डेराबस्सी नगर परिषद के चुने हुए पार्षदों समेत प्रधान के लिए इस बार गोलमेज मीटिंग हाल की व्यवस्था की गई

 डेराबस्सी नगर परिषद के चुने हुए पार्षदों समेत प्रधान के लिए इस बार गोलमेज मीटिंग हाल की व्यवस्था की गई


डेराबस्सी           



डेराबस्सी नगर परिषद के चुने हुए पार्षदों समेत प्रधान के लिए इस बार गोलमेज मीटिंग हाल की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था को लेकर पार्षदों में खुशी की लहर है। 21 सीट का कांफ्रेंस टेबल मीटिंग रुम में स्थापित कर दिया गया है।

जानकारी मुताबिक अकाली-भाजपा के समय में गोदरेज कंपनी का राउंड टेबल फर्नीचर मीटिंग हाल के लिए खरीदा गया था जिसे करीब 4 साल बीत चुके हैं परंतु यह फर्नीचर इस्तेमाल में नहीं लाया जा सका। परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह के अनुसार नया फर्नीचर कमरे में सुविधाजनक तरीके से न केवल फिट हो गया बल्कि मीटिंग दौरान पार्षदों और अफसरों को चाय पानी आदि सर्व करना भी आसान हो गया है। ईओ जगजीत सिंह जज ने बताया कि राउंड टेबल फर्नीचर की व्यवस्था से प्रधान और परिषद के अफसर पार्षदों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों और समस्याओं पर सुविधाजनक तरीके से चर्चा कर पाएंगे। हर टेबल पर लैपटॉप लगाने के लिए सुविधा दी जा रही है पहले प्रधान के कमरे में आम लोग भी आकर बैठ जाते थे लेकिन अब केवल पार्षद ही यहां मीटिंग के लिए बैठेंगे अब विकास और शहर की अन्य समस्याओं के लिए चर्चा करने का बेहतर अवसर मिलेगा lफर्नीचर पुराना ही है जिसे नए एवं व्यवस्थित ढंग से अब इस्तेमाल में लाया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने