डेराबस्सी
डेराबस्सी के वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट विक्रांत की चुनावी सभा में हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर ढ़िल्लों ने कहा कि विक्रांत को लोकसेवा विरासत में मिली है। उनके स्वर्गीय माता पिता शहर से तीन बार पार्षद व उपप्रधान भी रहे। शहर के इस बेहद पुराने कांग्रेसी परिवार से उनके बेटे विक्रांत में भी लोकसेवा का वही जज्बा मौजूद है। पार्षद बनकर विक्रांत इस रीत को बखूबी आगे बढ़ाएगा व लोक प्रशासन के अलावा कानूनी तौर पर भी लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। विक्रांत ने भरोसा दिया कि वह अपने स्वर्गीय माता-पिता के दिखाए आदर्शाें को कभी भुला नहीं सकते और लोगों की सेवा में हरपल हाजिर रहेंगे। इस मौके ढ़िल्लों ने बताया कि शहर के बस स्टैंड पर एतिहासिक तीर्थ श्री रामतलाई का चार दशक बाद जीर्णोंद्धार संपन्न होने जा रहा है। नगर काउंसिल फतेह कर वह पूरे शहर के साथ चार दशक बाद फिर से 17 सितंबर को बावन द्वादसी का मेला दिवस मनाएंगे।

