वार्ड 14 में दीपइंदर ढ़िल्लों, रणजीत रेड्‌डी को लड्‌डुओं में तोला,

 

वार्ड 14 में दीपइंदर ढ़िल्लों, रणजीत रेड्‌डी को लड्‌डुओं में तोला,

डेराबस्सी           

डेराबस्सी के वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रेड्‌डी की चुनावी सभा में लोगों ने हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर ढ़िल्लों के आगे रणजीत रेड्‌डी को जीतने के बाद नगर प्रधान बनाने की पुरजोर मांग की। ब्राह्मण सभा के प्रधान आरडी शास्त्री, डीके मिश्रा, मोहन, जयपाल, सुभाष समेत वक्ताओं ने कहा कि चुनाव लड़ने से पहले ही रणजीत रेड्‌डी ने सरस्वती विहार जैसी उपेक्षित कालोनी में नगर पार्क, ओपन जिम, झूले, गलियां नालियां, स्ट्रीट लाइटें जैसे अनेकों काम अंजाम दिए हैं। उन्हें नगर प्रधान जरुर बनाया जाए। रणजीत रेड्‌डी ने कहा कि बीते एक साल में जितना समय उन्होंने वार्ड 14 को दिया है, इतना अपने परिवार को नहीं दिया।उन्होंने आगे कहा कि वार्ड के लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है यहां तक की मैं डेराबस्सी में जहां भी कहीं जाते हैं तो बच्चे उनको झूले वाले अंकल कहकर पुकारते हैं श्री रेड्डी का कहना है कि उन्होंने हल्का विधायक दीपिंदर सिंह ढिल्लों की रहनुमाई में पूरे डेराबस्सी में जहां-जहां भी पार्क बने हुए हैं या खाली जगह है वहां पर बच्चों के लिए झूले लगवा दिए हैं आगे उन्होंने कहा कि आने वाली 14 फरवरी को वार्ड के लोग उनको जरूर वोट डालेंगे  दीपइंदर ढ़िल्लों ने कहा कि रेड्‌डी ने वार्डवासियों का दिल जीता है, उसे पहले भारी मतों से जीताएं। वार्ड नंबर 14 को शहर का खूबसूरत व आदर्श म्युनिसिपल वार्ड बनाएंगे। सरस्वती विहार के लोगों ने दीपंइदर ढ़िल्लों और रणजीत सिंह रेड्‌डी को लड्‌डुओं से तोला।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने