डेराबस्सी
डेराबस्सी के वार्ड नंबर 18 में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव शर्मा उर्फ डॉबी शर्मा की चुनावी सभा में हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि डॉबी शर्मा की जीत ही उनकी जीत है । इस वार्ड में डॉबी शर्मा के साथ विकास के सारे कामकाज की देखरेख निजी तौर वे खुद करेंगे। ढ़िल्लों ने कहा कि अकालीदल के पार्षदों ने चुनाव जीतने के बाद जनता की सुध लेने नहीं पहुंचे। हलका विधायक ने मंत्री रहते हुए भी विकास नहीं कराए जबकि एमएलए न होने पर भी उन्होंने और पार्षद न होने पर भी उनकी टीम ने विकास के बड़े प्रोजेक्ट चालू कराए। उन्होंने वार्ड में रामलाल, मास्टर मेहर चंद शर्मा, सितार मोहम्मद, काला खान, पूर्व पार्षद सरना, पूर्व पार्षद दयावीरख् अमरपाल सिंह, जसवीर चौहान के परिवार को भी सम्मानित किया। राजीव शर्मा ने विश्वास दिलाया कि वह दीपिंदर ढिल्लों और रणजीत रेड्डी की अगुवाई में इस वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

