वार्ड नंबर 5 से बलविंदर कौर ने घर घर जा कर किया प्रचार 

 



डेराबस्सी निकाय चुनाव की गतिविधियां अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है उम्मीदवार अपने वोट के पास जाकर अपनी वोटों को निश्चित करने की होड़ में लगे हुए हैं वार्ड नंबर 5 के उम्मीदवार बलविंदर कौर पति बलजिंदर सिंह जोकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं ने भी अपना चुनावी प्रचार और तेज कर दिया है lबलजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों का भरपूर प्यार देखकर प्रत्याशी बलजिंदर कौर की जीत निश्चित है और  अब तो  यह देखना है कि  वोट  की लीड   कितनी ज्यादा  आती है उन्होंने कहा कि  भाजपा  और  अकाली दल  से लोगों का मोह भंग हो चुका है यह लोग तो लारे ही लगाते हैं पिछले कई सालों से वार्ड का कोई भी काम इन लोगों ने नहीं किया था जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है दीपेंद्र सिंह ढिल्लों की अगुवाई में वार्ड में काम होना शुरू हुआ है lउनका कहना है  वार्ड के लोग उनका परिवार हैl दुख सुख में वह अपने परिवार के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैंl हल्का विधायक दीपेंद्र सिंह ढिल्लों की अगुवाई में वह वार्ड नंबर 5 से आने वाली 14 फरवरी को भारी मतों से जीत कर यह सीट उनकी झोली में डालेंगेl
--
Attachments area


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने