गायक और गीतकार मुजाहिर दीवाना की आवाज में होली का गीत सैंया होली खेलब रिलीज
होली के अवसर पर जहां सब लोगों को होली खेलने के लिए इंतजार रहता है वहीं गायको को भी होली के गीत गाने के लिए और उसको रिलीज करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है .पिछले वर्ष करोना की महामारी के चलते होली के रंग फीके पड़ गए थे। इस वर्ष भी ऐसा ही लग रहा है। लेकिन गीतों पर लोग पहले भी थिरके थे और इस वर्ष भी खूब नाचेंगे। म्यूजिक कंपनियों को भी इस समय का बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार होता है। गायक और गीतकार मुजाहिर दीवाना की आवाज में होली का गीत सैंया होली खेलब रिलीज होने को है। गीत का ऑडियो और वीडियो की डायरेक्शन दी है बिट्टू बी एम ने डीओपी और इस गीत को एडिट किया है एनटीएफ प्रोडक्शन ने। बाहल फिल्म्स के बैनर तले इस गीत लेकर सभी को बहुत ही उम्मीदें हैं।
