मोहित कुमार बौद्ध और सोनाली बौद्ध की आवाज में गीत `भीम बर्थडे मनावल जाई ' हुआ रिलीज
जानेमाने मिशनरी गायक मोहित कुमार बौद्ध और सोनाली बौद्ध द्वारा बाबा साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में बहुत ही खूबसूरत गीत लेकर आए हैं। इस गीत का टाइटल है
`भीम बर्थडे मनावल जाई '
इस खूबसूरत गीत को लिखा है रामानुज आर्यन ने और इसका संगीत दिया है राज गाजीपुरी ने। गीत को मिक्स सोनू गाजीपुरी ने किया है जबकि इसका डिजिटल का सारा काम अमर प्रजापति ने किया है। मोहित बौद्ध जाने-माने मिशनरी गायक हैं वह अपने गीतों से समाज के वर्ग को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। मोहित कुमार बौद्ध पिछले कई वर्षों से अपने गीतों के माध्यम से प्रेरित करते आ रहे है।