भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह के अवसर पर उनकी प्रतिमा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालया जगदीशपुरा, कैथल के प्रांगण में स्थापित की जाएगी
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन व छात्रावास सभा, कैथल (रजिस्टर्ड 01435) द्वारा 14 अप्रैल 2021 को प्रात 11:00 बजे भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह के अवसर पर उनकी प्रतिमा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालया जगदीशपुरा, कैथल के प्रांगण में स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कंवर पाल गुर्जर (वन व शिक्षा मंत्री) करेंगे। श्री अनूप धानक राज्य मंत्री, श्री नायब सिंह सैनी सांसद, श्रीमती कमलेश ढाण्ड़ा महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री, श्री ईश्वर सिंह पूर्व सांसद व विधायक, श्री लीलाराम विधायक कैथल, श्री रणधीर गोलन विधायक पुंडरी, श्री कैलाश भगत चेयरमैन हैफेड़,हरियाणा और श्री कृष्ण बेदी पूर्व मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के निवेदक श्री विजय दहिया आईएएस डीएचपी,डॉ ऋषि पाल बेदी प्रधानाचार्य, बाबा प्रीतम सिंह कोलेखां है। कार्यक्रम में सभी को सह परिवार सहित सादर आमंत्रित किया जा रहा है।
