24 घंटे में करोना संक्रमितों को स्वस्थ करने का दावा किया जा रहा है।FACT CHECK

 सोशल मिडिया पर 24 घंटे में करोना संक्रमितों को स्वस्थ  करने का दावा किया जा रहा है।

 करोना की इस महामारी में सरकारें अपना काम कर रही है।समाज सेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही है। हम सब को एक बात पता होना चाहिए की करोना एक महामारी है यह सदी में एक या दो बार ही आती है। रोजाना हजारों लोग  इस से संक्रमित हो रहे है। लेकिन कुछ शरारती लोगों द्वारा गलत प्रचार कर के भोली भाली जनता को मूरख बनाया जाता है। FACT CHECK से यह पता चला की यह वीडियो फर्जी है और यह गुमराह करने वाला वीडियो है। ऐसी कोई भी दवा नहीं बनी जिस से 24 घंटे में वयक्ति स्वस्थ हो जाये।

  जब भी आप को लगे की करोना के लक्षण है तो तुरंत आप अस्पताल में जा कर टेस्ट करवाएं और सरकार की हिदायतों का पालन करें।घर से तभी निकलें अगर बहुत ही जरूरी हो। 

सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में एक व्यक्ति 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ करने का दावा कर रहा है।: वीडियो में किया जा रहा दावा है। से जुड़ी सही जानकारी के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mohfw.gov.in विजिट करें।

Embedded video

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने