दीपेन्द्र सिंह ढिल्लो व रणजीत रेड्डी ने किया स्टार अकेडमी का गाना रिलीज
डेराबस्सी,
कांग्रेश क हलका इंचार्ज दीपेन्द्र सिंह ढिल्लो तथा डेराबस्सी नगर परिषद के प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी द्वारा स्टार अकेडमी में आज गायक जयपाल सहोता का गाना "तेरा इश्क नचाउदा ए का विमोचन किया।
डायरेक्टर अंजलि आस्था ने जानकारी देकर बताया कि स्टार एकेडमी द्वारा निर्मित इस गाने को दविंदर राही ने म्यूजिक दिया है व कैमरामैन मुकेश तथा सत्यम सिंह ने इसे एडिट किया है जिसके प्रोड्यूसर सनी पाल और राजन देव है। उन्होंने बताया कि ये एक सूफी गाना है। जयपाल सहोता इससे पहले भी कई गाने कर चुके है। इस मौके पर सिंगर प्रीत परमिंदर तथा माडल कशिश भी मौजूद थी। इस मौके मुख्य मेहमान दीपेन्द्र सिंह ढिल्लो ने गाने की पूरी टीम को बधाई दी ।
