Homeopathy की दवाई Aspidosperma Q ऑक्सीजन लेवल को तुरंत संतुलित कर सकती है FACT CHECK

 

Homeopathy की दवाई  Aspidosperma Q ऑक्सीजन लेवल को तुरंत संतुलित कर सकती है FACT CHECK 


एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि Homeopathy 
 की दवाई Aspidosperma Q ऑक्सीजन लेवल को तुरंत संतुलित कर सकती है और यह हमेशा संतुलन बना रहेगा। ऐसा सोशल मिडिया ओर दवा किया जा रहा है।.यह एक भ्रामक दावा है। करोना  संक्रमित में ऑक्सीजन लेवल को संतुलित करने के लिए इसे विकल्प के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता। यह एक फेक न्यूज़ है।  Aspidosperma Q होम्योपैथी जी दवाई से  श्वसन प्रणाली के साथ जुड़े विकारों के लिए प्रयोग किया जाता है और यह asthama और इन्फ्लूएंजा से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद है।अगर आप को जारा से भी करोना के लक्षण लगे तो तुरंत अस्पताल में टेस्ट करवाएं।अपना इलाज खुद मत कीजिये।
मास्क पहन कर रखिये और दो गज की दूरी रखें। 
फेक न्यूज़ से सावधान। 


वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि होम्योपैथिक दवाई 'ASPIDOSPERMA Q' ऑक्सीजन लेवल को तुरंत संतुलित कर सकती है और यह हमेशा संतुलित बना रहेगा:यह दावा है। कोरोना संक्रमितों में ऑक्सीजन लेवल को संतुलित करने के लिए इसे विकल्प के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता

Embedded video
  •  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने