The filmwala.com लेकर आया है उत्तर भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन सिंगिंग मुकाबला।
The Filmwala.com की पहली वर्षगांठ के मौके पर ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन (Online singing competition)लेकर आया है। जिसमें हर उम्र के लोग बच्चे,मम्मी और पापा हिस्सा ले सकते हैं। जिसकी कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं होगी। पहले तीन विजेताओं का ऑडियो ट्रेक रिकॉर्ड करके रिलीज किया जाएगा। यह संख्या बढ़ भी सकती है। बाकी सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसके अलावा समय-समय पर होने वाले संगीत के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा। यही नही साथ में जुड़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा हिंदी पंजाबी हिमाचली और गढ़वाली गीतों की रिकॉर्डिंग भी की जा सकती हैं। इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको मात्र 2 मिनट की अपनी वीडियो बनाकर भेजनी है। ध्यान रहे कि जो भी गाना आप गाएंगे उसमें Karaoke Music का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। जिस भी प्रतियोगी का गीत Karaoke Music के साथ होगा वह रिजेक्ट कर दिया जाएगा। हां आप हरमोनियम की मदद ले सकते हैं। गीत हिंदी या पंजाबी में होना चाहिए। गीत के साथ आप अपना नाम, फोटो,व्हाट्सएप नंबर और शहर का नाम आपको लिखकर भेजना है। तो तुरंत मोबाइल फोन उठाइए आप अपने टैलेंट को बाहर निकालिए . स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के लिए यह अच्छा मौका है। मुकाबला में 1 जून से लेकर 15 जून तक आप अपने song की वीडियो भेज सकते हैं।
आप इन नंबरों पर अपना गीत (song)भेज सकते है। 6283112327,9876821407,9872298499
