गुरुद्वारा परिसर में लगे कैंप दौरान 200 रेजिडेंट ने लगवाई वैक्सीन
डेराबस्सी
कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा डेराबस्सी में वार्ड नंबर 18 के तहत गुरुद्वारा श्री अंगद देव अनाज मंडी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। वार्ड से स्वयंसेवी सुधीर मिड्ढा की अगुवाई में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से लगाए गए कैंप दौरान 200 रेजिडेंट्स ने वैक्सीन लगवाई। नगर परिषद प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने वैक्सीनेशन टीम का आभार जताते हुए उसे सम्मानित किया।
रेड्डी ने बताया कि नगर परिषद के सभी 19 वार्डों में वार्ड वाइज वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। अब तक आधे से अधिक वार्डों में दो दो बार भीये कैंप लगाए जा चुके हैं। जो लोग वार्डवाइज कैंपों का किसी वजह से लाभ नहीं भी ले सके, उनके लिए ज़रूरत पड़ी तो कैंप का प्रबंध वार्ड में दोबारा भी किया जा सकता है। रणजीत रेड्डी ने कहा कि शहर निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते वार्ड वाइज़ मुहिम के तहत शहर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे ताकि डेराबस्सी में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सके। इस मौक़े गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अमर पाल सिंह, हरमोहन सिंह, डॉ अशोक वर्मा, सिमरनजीत सिंह, हरमन सिंह वहरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। कैंप में करोड़ों से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
