सैदपुरा में 100 लोगों का मुफ्त डेंटल चेकअप हुआ

 सैदपुरा में 100 लोगों का मुफ्त डेंटल चेकअप हुआ 



डेराबस्सी  
डेराबस्सी नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 के तहत गांव सैदपुरा में  दाँतों का मुफ्त चेकअप कैंप लगाया गया। इस मौके नगर कौंसिल के प्रधान रणजीत रैडी और पार्षद दविन्दर सिंह बिन्दर ने कैंप का उद्घाटन किया।
 डाक्टर रमनदीप झलर सोही और करनदीप सिंह की रहनुमाई में श्री सुखमनी डेंटल काॅलेज, डेराबस्सी की टीम पहुँची। भुपिन्दर सिंह सैदपुरा ने आने वाले डाक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि 100 मरीजों की जांच की गई और डाक्टरों द्वारा लोगों को दाँतों की बीमारियों बारे भी जानकारी दी गई। डाक्टरों ने बताया कि दाँतों की सफ़ाई और दाँत भराई का इलाज अस्पताल की तरफ से मुफ़्त किया जायेगा और बढ़ी हुई समस्या का इलाज बहुत ही कम रेटों और किया जायेगा। इस मौके नरेश उपनेज़ा, चमन सैनी, एम सी रामदेव शरमा भी पहुँचे और सतीन्द्र सिंह बब्बी, गुरप्रीत सैदुपरा, सुखविन्दर सिंह, लखवीर सिंह आदि मौजूद रहे। 
डेराबस्सी003: सैदपुर में मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप का दृश्य ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने