दीपेंद्र ढिल्लो ने ग्रीन स्टेट में राधा कृष्ण मंदिर का रखा शिलान्यास

 दीपेंद्र ढिल्लो ने ग्रीन स्टेट में राधा कृष्ण मंदिर का रखा शिलान्यास



 डेराबस्सी बरवाला रोड पर स्थित सोसाइटी ग्रीन स्टेट में राधा कृष्ण मंदिर का भूमि पूजन और  शिलान्यास कांग्रेस के हलका इंचार्ज सरदार दीपिंदर सिंह ढिल्लो द्वारा रखा गया। इस अवसर पर बोलते हुए सरदार दिल्ली ने कहा कि धार्मिक स्थान कोई भी हो मंदिर,गुरुद्वारे, मस्जिद और  चर्च सभी में जाकर मन को शांति मिलती है। पिछले काफी अर्से  से इस क्षेत्र में मंदिर बनाने की वहां के बाशिंदों द्वारा कोशिश चल रही थी जो आज पूरी हो गई है। इससे पहले नगर कौंसिल प्रधान  रंजीत सिंह रेड्डी ने कहा कि जल्द ही यहां की मूलभूत सुविधाएं हैं जैसे बिजली और पानी की जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी के लिए नए ट्यूबल अप्रूव हो चुके हैं और कुछ दिनों के बाद उनको लगाने का कार्य  शुरू कर दिया जाएगा।  इस अवसर पर सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने मंदिर निर्माण के कार्य के लिए अपनी ओर से एक लाख रूपए की धन राशि देने की घोषणा की। वही कौंसिल प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने भी 51 हजार रूपए देने की घोषणा कीl  राधे कृष्ण वेलफेयर एसोसिएशन  द्वारा मुख्या अतिथि का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर प्रधान मोहन सिंह सैनी, सेक्रेटरी ऋषि जिंदल, ज्वाइंट सेक्रेट्री देवेंद्र  शर्मा ,कैशियर सुरेंद्र राणा सलाहकार नरसिंह राणा और सतीश कुमार,सुखदेव जिंदल,नितिन जिंदल,कुलजीत सिंह,तजिंदर कपिल,उमेश,विपिन,सतीश,करम सिंह और पिंकी सैनी और ग्रीन एस्टेट के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में वार्ड नम्बर 6 के पार्षद रामदेव शर्मा,चमन सैनी,नरेश उपनेजा,दविंदर सिंह,बंटी राणा भी विशेष तोर पर पंहुचे थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने