स्टार एकेडमी ने पूरे किए 9 बरस बच्चों ने खूब धमाल मचाई
स्टार अकेडमी ट्रायसिटी की पहली ऐसी अकेडमी है जिसमें डांस, ऐक्टिंग , सिगिग के साथ साथ फिल्म , सीरियल और रियलिटी शो में भी रत हासिल कर रखा है । 15 जुलाई 2012 मे इसी अकेडमी ने डेराबस्सी में अपनी नीव डाली थी और आज कई क्षेत्रों में बच्चों को सिखा रही है। इस अकेडमी के कई बच्चे मुम्बई के कलाकारों को टक्कर देकर आगे निकल रहे हैं , चाहे वो फिल्म हो ,सिरियल या रियलिटी शो ।
रियालिटी शो इन्डियाज बेस्ट ड्रामेबाज एक और तीन दोनो के फाइनल मे इस अकेडमी के बच्चे थे।इन्डियाज गाउट टैलेन्ट, डांस दिवाने जैसे मंच पर भी परफोर्मेंस दे चुके हैं ।
इसके अलावा ये तेरी गलियां जी टीवी, सजन रे झूठ मत बोलो सब टीवी, ईक्यावन जी टीवी,दिल तो हैपी है जी जी टीवी ,जैसे कई सीरियल मे काम कर रहे हैं । फिल्म में भी भारत, हीर हैपी एंड हार्डी, मस्ती खोर , माँ, पोस्ती ,जर्सी, अरब मुटियार जैसे कई में अभिनय कर चुके हैं । नेटफिक्स सीरीज बुलबुल जिसे अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है ,उसमे मुख्य किरदार में है।पंजाबी सांग तो इनके बच्चों के बिना अधूरा है नेहा कक्कर , आर नेत, हिमासी खुराना, असीम रियाज , एमी विर्क, बब्बल राय और कई सिंगर के सांग मे बच्चे और बड़े ऐक्टिंग करते दिख रहे।
ये अकेडमी सोशल वर्क मे भी पीछे नही है । गरीब बच्चों को यहाँ फ्री में सिखाया जाता है ।इसके अलावा ये तेरी गलियां जी टीवी, सजन रे झूठ मत बोलो सब टीवी, ईक्यावन जी टीवी,दिल तो हैपी है जी जी टीवी ,जैसे कई सीरियल मे काम कर रहे हैं । फिल्म में भी भारत, हीर हैपी एंड हार्डी, मस्ती खोर , माँ, पोस्ती ,जर्सी, अरब मुटियार जैसे कई में अभिनय कर चुके हैं । नेटफिक्स सीरीज बुलबुल जिसे अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है ,उसमे मुख्य किरदार में है।पंजाबी सांग तो इनके बच्चों के बिना अधूरा है नेहा कक्कर , आर नेत, हिमासी खुराना, असीम रियाज , एमी विर्क, बब्बल राय और कई सिंगर के सांग मे बच्चे और बड़े ऐक्टिंग करते दिख रहे।









