TOP 16 फिल्मे और वेब्सिरिज अगस्त में होंगी रिलीज II NETFLIX II PRIME VIDEO
अगस्त में फिल्मे और वेब्सिरिज का फुल एंटरटेनमेंट होने वाला है। जुलाई से कहीं आधी मजा आने वाला है। आप के मनपसंद वेब्सिरिज और फिल्मे देखने के लिए आप को अभी से अगस्त महीने की तैयारी करनी होगी। आइये आप को बतातें है की अगस्त में काया कुछ नया आनेवाला है।
नवरसा (navarasa) नेटफ्लिक्स(netflix) पर रिलीज होने वाली एक अपकमिंग तमिल एंड anthology सीरीज है। इन को लेकर आ रहे हैं मणिरत्नम और जय इंद्र पंचपकेसन के अलावा हिंदी और अन्य कई भाषाओं में रिलीज होगी। वेब सीरीज में आपको कई छोटी-छोटी कहानियां देखने को मिलेंगी। पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर कई सीरीज पेश हो चुकी हैं। नेटफ्लिक्स पर 6 अगस्त को यह रिलीज होने वाली है। हिट एंड रन (hit & run )नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज है।कहानी एक ऐसे आदमी की है जो अपनी पत्नी के मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करना चाहता है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर काफी दिलचस्प लग रहा है। अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर को पसंद करते हैं तो आपको यह सीरीज बहुत पसंद आएगी।
द किसिंग बूथ 3 (The Kising Booth 3 )यह टीन रोमांटिक फिल्म है। यह इस सीक्वल की तीसरी कहानी होगी फिल्म का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था और दूसरा पार्ट 2020 में और तीसरा पार्ट अब 11 अगस्त 2021 को रिलीज होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर इस को रिलीज किया जाएगा। what if एनिमेशन फिल्म लेकर आ रहा है। मार्बल के कॉमिक पर बेस्ट होने वाली है। Marvel सीरीज है। इमेजिनेशन को दिखाया जाएगा।ऐसा होता तो क्या होता। सीरीज में मार्वल की कहानी को एक नए ट्विस्ट के साथ दिखाया जाएगा। अगर आप मार्वल मूवी लवर है तो देखना ना भूलिए। इस सीरीज को जो कि 11 अगस्त को डिजनी प्लस पर रिलीज होने जा रही है। टाइटंस सीजन 3 (Titans Season 3 )यह एक सुपर हीरो सीरीज है जोकि एचबीओ मैक्स (HBO MAX )पर आने वाली है। जिसका पहला पार्ट 2018 में और दूसरा पार्ट 2019 में आया था। अब इसका तीसरा पार्ट 12 अगस्त 2021 को आ रहा है। अगर आप इस वेब सीरीज के फैन हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। मॉन्सटर हंटर (Monster Hunter )नेटफ्लिक्स कि यह एक एनिमेटेड मूवी है। जिसे नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अनाउंस किया था। फिल्म में आपको अच्छा एनिमेशन के अलावा अच्छा एक्शन भी देखने को मिलेगा। फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
द सुसाइड स्क्वाड 2 (The sucide squad 2 ) यह एक सुपर हीरो मूवी है। इसका पहला भाग 2017 में रिलीज हुआ था और यह काफी सक्सेसफुल रहा था। अब इसका पार्ट 2 आने जा रहा है। फिल्म में आपको बेहतरीन एक्शन और थ्रिलर नजर आएगा। फिल्म में आपको कुछ खतरनाक सुपर विलन भी देखने को मिलेंगे। अगर आप साइंस फिक्शन मूवीज को पसंद करते हैं तो आप यह फिल्म बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा। माना जा रहा है कि इस फिल्म का पिछले फिल्म से कोई भी डायरेक्ट कनेक्शन नहीं होगा। यह फिल्म भी 6 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
शेरशाह (Shershaah ) एक वार एपिक बायोग्राफी एक्शन फिल्म है। जिसे डायरेक्ट करें रहे हैं विष्णु प्रधान और फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर। फिल्म में हीरो नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को दिखाया जाएगा। जो की कारगिल वार के दौरान शहीद हो जाते हैं और कारगिल वॉर के हीरो होते हैं। उनकी बहादुरी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को लांच किया गया है। यह फिल्म 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम (Amazon Prime )पर रिलीज होने जा रही है।
भुज (Bhuj )यह भी एक वार एक्शन मूवी है। फिल्म इंडिया-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। भुज के एयरपोर्ट को दिखाया जाएगा जो उस समय लड़ाई के दौरान बर्बाद हो गया था। जिसको मात्र 300 महिलाओं द्वारा बना दिया गया था। कोविड-19 के दौरान यह फिल्म काफी लेट हुई है। फिल्म के लीड रोल में आपको नजर आएंगे अजय देवगन साथ ही नजर आएंगे संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही। फिल्म मेंआपको अच्छा एक्शन देखने को मिलने वाला है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को लांच किया गया है। यह फिल्म 13 अगस्त को डिजनी प्लस पर रिलीज होने जा रही है। free guy यह एक एक्शन फिल्म है। पिछले कई महीनों से रिलीज होने का इंतजार कर रही है यह फिल्म पर कोविड-19 चलते रिलीज नहीं हो पा रही थी। फिल्म की कहानी एक आम इंसान की है जो एक बैंक क्लर्क होता है और नॉर्मल जिंदगी व्यतीत कर रहा होता है। लेकिन उसकी लाइफ अचानक बदल जाती है जब वह एक गेम में एंटर कर जाता है। कहानी पूरी तरह मिस्ट्री से भरी हुई है। फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। don't breathe 2 यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी पूरी तरह सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था जो कि काफी फेमस हुआ था.उसके बाद इसके दूसरे पार्ट का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गया था। आखिरकार इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म को बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिना जाता है। अगर आप हॉरर फिल्में पसंद करते हैं तो अगस्त के महीने में इसको मिस ना करें। यह फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
Reminiscence इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं वॉर्नर ब्रदर फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट की है जो समय में पीछे जाना चाहता है और अपने पास्ट के पलों को फिर से जीना चाहता है। इस फिल्म की कहानी आपको बहुत पसंद आ सकती है। अगर आप साइंस फिक्शन फिल्मों को पसंद करते हैं तो समझ लीजिए कि यह फिल्म आपके लिए है। यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है। paw petrol एनिमेटेड एक केनेडियन फिल्म है। यह टीवी सीरीज है। इस के अभी तक 9 सीरीज आ चुकी है। कुछ समय पहले ही इस की डेट को अनॉउंस किया गया है। इस के चाहने वाले बड़ी ही बे सबरी से इस का इन्तजार कर रहे है।अगर आप एडवेंचर या फिर एनिमेटिड फिल्मे देखना पसंद करते हो तो आप यह फिल्म 20 अगस्त को देख सकते हो। sweet girl नेटफ्लिक्स की एक आनेवाली फिल्म है। इस फिल्म में आप को अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा। कहानी में सस्पेंस है। अगर आप एक्शन और सस्पेंस को पसंद करते है तो आप यह फिल्म जरूर देखें। fast & furious 9 सीरीज के लोग बहुत ही दीवाने है। इस की 9 वी कड़ी आनेवाली है। यह फिल्म 2021 में रिलीज हो चुकी है और कामयाब भी रही है। इंडिया में यह फिल्म अब हिंदी और कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज होने जा रही है। इंडिया में यह अगस्त में रिलीज हो सकती है।
डायल हंड्रेड Dial 100 जी हां दोस्तों यह वेब सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसमें आप एक्शन सस्पेंस सब कुछ देखेंगे। बेहतरीन कलाकारों से सजी यह वेब सीरीज 6 अगस्त को शुरू होने जा रही है। G5 पर डायल हंड्रेड dial 100 में बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे जिसमें मनोज बाजपाई, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर जैसे मजे हुए कलाकार अपनी एक्टिंग का कमाल करेंगे। इस का ट्रेलर रिलीज हो चूका है।




