पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का गाए गीत `तेरी उम्मीद `को पहले ही दिन मिला जबरदस्त रिस्पांस

 

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का गाए गीत `तेरी उम्मीद `को पहले ही दिन मिला जबरदस्त रिस्पांस 



इंडियन आइडल 12  में  इस बार पवनदीप राजन और और अरुणिता कांजीलाल दोनों ही अपनी गायकी को लेकर काफी चर्चा में है। अभी यह कत्यक्रम अभी ख़तम नहीं हुआ.अभी इस का फाइनल 15 अगस्त को होना है। उस से पहले ही इस के कुछ सिंगर्स अपनी गायकी का लोहा मनवा रहे है। इसी दौरान उनका एक डियूट सॉन्ग तेरी उम्मीद (teri umeed )23 जुलाई को रिलीज हुआ है। इस गीत को हिमेश रेशमिया द्वारा लिखा और संगीत दिया गया है। इस गीत को हिमेश रश्मिया द्वारा ही रिलीज भी किया गया है. इस गीत को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला है।  यूट्यूब(youtube ) पर पहले ही दिन छह मिलियन व्यूज मिले हैं। उत्तराखंड के पवनदीप राजन (pawandeep rajan) की मखमली आवाज और अरूणिता कांजीलाल (arunita kanjilal )की सुरीली आवाज ने  इस गीत को संगीत की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। गीत में दोनों की कैमिस्ट्री अच्छी दिखाई दे रही है। ऊपर से हिमेश रेशमिया दौरा इसका संगीत भी जबरदस्त प्रस्तुत किया गया है। इन दोनों गायकों पर आने वाले समय में हमारी फिल्म इंडस्ट्री को भी बहुत सी उम्मीदें हैं। बहुत से लोगों का तो यह भी कहना है कि जल्द ही यह दोनों गायक Bollywood में अपना अच्छा खासा नाम बनाने वाले हैं। इस गीत के रिलीज होने पर हिमेश रेशमिया ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि  `तेरी उम्मेद `एक ऐसा राग है जिसे मैं आज के समय में प्यार करने वाले सभी लोगों के लिए करना चाहता था, मुझे दृढ़ता से लगता है कि इस गीत का एक साइड इफेक्ट है जो यह है कि यह बहुत मधुर होने के साथ-साथ मन और आत्मा के लिए एक स्ट्रेस बस्टर के रूप में काम करता है। मुझे इस तरह के कालातीत संगीत के साथ आशीर्वाद देने के लिए मैं भगवान का आभारी हूं, मुझे यकीन है कि आप इस गीत को उतना ही पसंद करेंगे जितना मैं करता हूं, आप सभी से प्यार करता हूं और मेरे संगीत को शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद ❤❤❤️ हिमेश रेशमिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने