*बीट जो़न ने धूमधाम से मनाया तीज मेला*
चंडीगढ़, चंडीगढ़ में स्थित सैक्टर-43 के एक निजी होटल में बीट जो़न ने तीज मेला कोविड प्रोटोकोल व सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए बहुत ही धूमधाम से मनाया। शशि गुप्ता इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथी रही। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य सदस्यों ने तीज के परिधान की पालना की। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की गेम्स, गिद्दा बोलियां का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बीट जो़न क्वीन का खिताब मिसेज गीता, वीशाखा कावराटा ने जीता। जीतने वाले प्रतिभागियों को जजों ने काउन पहनाकर सम्मानित किया व सभी सदस्यों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी रही डॉ. दिव्या चौपड़ा के सुपुत्र लड्डू गोपाल का पांचवा जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। पूरा माहौल कृष्ण भक्ति में रंग गया। गैस्ट ऑफ़ ऑनर्स में डॉ. दिव्या चौपड़ा, बलराम सिंह, डाइटिश्यिन शिवा कुमार, सोनिया मनचंदा, मोहिनी सचदेवा, गुरजीत कौर, जसमीन संधू, पूनम शर्मा, रेणू मेहता, शीला कौर, स्विटी अरोड़ा, उषा गर्ग तथा जूरी सदस्यों में शालू गुप्ता, रेखा सांवनी, शिवी महाजन शामिल हुए।
प्रतियोगिता में बीट जो़न क्वीन का खिताब मिसेज गीता, वीशाखा कावराटा ने जीता। जीतने वाले प्रतिभागियों को जजों ने काउन पहनाकर सम्मानित किया व सभी सदस्यों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी रही डॉ. दिव्या चौपड़ा के सुपुत्र लड्डू गोपाल का पांचवा जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। पूरा माहौल कृष्ण भक्ति में रंग गया। गैस्ट ऑफ़ ऑनर्स में डॉ. दिव्या चौपड़ा, बलराम सिंह, डाइटिश्यिन शिवा कुमार, सोनिया मनचंदा, मोहिनी सचदेवा, गुरजीत कौर, जसमीन संधू, पूनम शर्मा, रेणू मेहता, शीला कौर, स्विटी अरोड़ा, उषा गर्ग तथा जूरी सदस्यों में शालू गुप्ता, रेखा सांवनी, शिवी महाजन शामिल हुए।