उदयवीर सिंह ढिल्लो ने रिलीज किया सिंगर शहजादा का गाया गीत। स्टार अकेडमी
जीरकपुर आज कमेटी दफ्तर में शहजादा का गाना जसको रिकार्ड से रिलीज़ किया गया ।
इसके लेखक जसवीर, म्यूजिक जान , डायरेक्टर अंजली आस्था , प्रोड्यूसर राजन देव, सनी पाल, को प्रोड्यूसर गौरव हैं।माडल की कास्ट स्टार अकेडमी और स्टेप्स ग्रोइग ने किया है।
इस मौके पर टोनी टारगेट फिटनेस जिम से , अवतार सिह जी भी मौजूद थे।
जसको रिकार्ड जिसके मालिक सनी पाल जी है.उन्होंने भी इस गाने में बहुत साथ दिया है। वो अमेरिका रहते हैं,पर आज भी पंजाब तथा भारत के कलाकारों को आगे लाने में हमेशा आगे रहते है।सिंगर शहजादा जीरकपुर से है तथा पहले भी कई गाने कर चुके है। जैसे नफरत , खुदा आदि ।शहजादा बहुत अच्छे आवाज़ के मालिक हैं। स्टार अकेडमी द्वारा कई गाने बनाए जा चुके हैं तथा कई सिंगर को स्टार अकेडमी ने प्रोड्यूस भी किया है तथा उनका गाना बनाया है।
उभरते कलाकारों को आगे लाने मे अकेडमी हमेशा आगे रहती है।इस गाने की पूरी सूटिंग डेराबस्सी होटल दिवान रेसीडेसी तथा गुरजोत कौर के घर हुआ है । कमल , कोमल , पवन और रोहित ने अभिनय किया है।
Tags:
UDAYVEER SINGH DHILLON