सरकारी कॉलेज में हुए राष्ट्रगान उच्चारण व 'फिट इंडिया मूवमेंट' समारोह
डेराबस्सी सरकारी काॅलेज डेराबस्सी में प्रिंसिपल डॉ. अमनदीप कौर की अध्यक्षता में देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए आज राष्ट्रगान का उच्चारण किया गया। यह प्रोग्राम भारत सरकार की 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मुहिम के तहत काॅलेज की एन.एस.एस. एवं रेड रिब्बन कमेटी की ओर से करवाया गया।
अगले दिन वीरवार को काॅलेज में 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने तथा स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया तथा विद्यार्थियों की दौड़ भी करवाई गई।
प्रो. अमरजीत कौर ने राष्ट्रगान के बारे में विद्यार्थियों से विचार सांझे किए। काॅलेज स्टाफ के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रगान का उच्चारण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो. सिम्मी जौहल, प्रो. राजबीर कौर, प्रो. आमी भल्ला, प्रो. सविता गुप्ता, प्रो. नवदीप कोहल, प्रो. सलोनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. एवं रेड रिब्बन कमेटी के कनवीनर प्रो. अमरजीत कौर की देख-रेख में कमेटी के सदस्यों प्रो. रविन्द्र सिंह,प्रो. हरविंदर कौर, प्रो. गुरप्रीत कौर, प्रो. बोमिन्दर कौर, प्रो. बलजिंदर सिंह, प्रो. श्वेता खरबंदा, प्रो. किरनप्रीत कौर, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. कन्नू गर्ग, प्रो.सुषमा, प्रो. रविन्द्रजीत के सहयोग से किया गया।

