Singer Shakil की एल्बम SINFUL का इंट्रो 22 अगस्त को होगा रिलीज

 Singer Shakil की एल्बम SINFUL का इंट्रो 22 अगस्त को होगा रिलीज 



सिंगर शकील का पहला एल्बम SINFUL का इंट्रो 22 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।गायकी के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आए इस उभरते नौजवान गायक शकील जो अपनी पहली एल्बम लेकर आ रहे हैं। SINFUL  एल्बम में कुल आठ गीत है एक के बाद एक इसके गीतों को रिलीज किया जाएगा। बरवाला क्षेत्र के गांव बतोड़ के रहने वाले शकील शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं। साथ ही इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक पर भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है। इस एल्बम का संगीत भी शकील ने ही दिया है। जबकि गीत लिखे हैं मावी माहीवाल ने। एल्बम की रिकॉर्डिंग बहल  रिकॉर्डिंग स्टूडियो डेराबस्सी में हुई है जबकि इसको रिलीज कर रहे हैं SINFUL RECORDZ .  नौजवान गायक और संगीतकार को अपनी इस पहली एल्बम पर बहुत उम्मीदें हैं। 
Team the filmwala की और से शकील को उस की पहली एल्बम की हार्दिक शुभ कामनायें

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने