TOP 10 MOVIES और WEB SERIES जो SEPTEMBER में देखी जा सकती है। NETFLIX I DISNEY HOTSTAR I AMAZON PRIME I ZEE 5

 TOP 10 MOVIES और WEB SERIES जो SEPTEMBER में देखी जा सकती है। NETFLIX I DISNEY HOTSTAR I AMAZON PRIME I ZEE 5 



अगस्त के महीने में हमें शेरशाह जैसा जानदार कॉन्टेंट देखने को मिला और साथ ही भुज जैसी हल्की फिल्म भी देखने को मिली। सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्म  के बारे में आपको बता रहे है। सोनी लिव के ऊपर 10 सितंबर को आ रहा potluck है। स्टोरी गोविंद शास्त्री और उनकी वाइफ की है। कैसे वह सारी फैमिली को एक छत के नीचे कुछ टाइम के लिए लेकर आते हैं और कैसे यह सारी फैमिली एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। इसमें दिखाया जाएगा यह।  नंबर 9 पर है हेलमेट (Helmet )फिल्म एक ऐसे टॉपिक के ऊपर बनी है जिसको लेकर आज भी लोग एंबेरेसमेंट फील करते हैं इंडिया में।

              हेलमेट तीन दोस्तों की कहानी है जो कि एक ट्रक को लूट लेते हैं यह सोच कर कि उसमें उनको बहुत सारे गैजेट मिलेंगे जिन्हें बेचकर वह पैसे कमाएंगे। वह ट्रक को लूट भी लेते हैं और जब वह सामान को खोलते हैं तो उसमें कंडोम के पैकेट मिलते हैं। फिल्म में आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको इसको  देखना होगा।


 3 सितंबर को Zee 5 पर रिलीज होगी। नंबर आठ पर है शर्मा जी नमकीन। जो कि 4 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। लेट ऋषि कपूर साहब की यह आखिरी फिल्म है। जो हमें देखने को मिलेगी। इस फिल्म का ज्यादातर पार्ट ऋषि कपूर ने शूट किया था।कोवीड की बजह से आखरी कुछ सीन ऋषि कपूर शूट नहीं कर पाए थे जिन को परेश रावल ने शूट किए हैं। जिसमें हमें सतीश कौशिक और शीबा चड्ढा भी दिखाई देते हैं। यह फिल्म थिएटर में आएगी या ओटीटी पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गई। 

              नंबर 7 पर है सिंड्रेला, सिंड्रेला की स्टोरी तो सब ने बचपन में जरूर सुनी होगी पर इसमें सिंड्रेला एम्बीशियस करैक्टर है जिसके सपने बहुत बड़े हैं। कैसे वह अपनी ड्रीम  को पूरा करती है इसमें दिखाया जाएगा। फेंटसी  फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर 3 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। नंबर 6 पर है अनकही कहानियां। बड़े शहरों में रहने वाले आम आदमी की कहानी है यह।  जिसमें कोई दोस्ती ढूंढ रहा है या फिर प्यार, कोई जिंदगी का असल मीनिंग। 17 सितंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसमें हमें कुणाल कपूर, जोया हुसैन दिखाई देंगे। 
         नंबर पांच पर है नेट  (NET)  Zee 5 पर यह 10 सितंबर को रिलीज होगी। तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह सीरीज इंग्लिश के सबटाइटल्स के साथ देखने को मिलेगी। नंबर चार पर है भूत पुलिस जो कि 17 सितंबर को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह दो भाइयों की कहानी है जो जिन भूतों को भगाने वाले तांत्रिक हैं। फिल्म का प्लॉट काफी इंटरेस्टिंग लगता है।

             नंबर तीन पर है मुंबई डायरी।  यह कहानी 26 /11 के ऊपर बनी है। जब मुंबई में अटैक हुआ था। जिसमें आतंकियों ने ताज होटल में बेगुनाह लोगों के ऊपर गोलियां बरसाई थी।  एक हॉस्पिटल में लोगों की कैसे जान बचाई जाती है इसमें बताया गया है। स्टोरी हॉस्पिटल के अंदर ही घूमती है। यह स्टोरी उन सभी डॉक्टर, पुलिसमैन और वर्कर्स को एक सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने मुश्किल की घड़ी में लोगों की जान बचाने में मदद की थी और दिन रात एक कर दिया था। फिल्म अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी। नंबर दो पर है द वायर (The Voyeurs) अपने न्यू ड्रीम अपार्टमेंट में एंजॉय कर रहे एक कपल  जो कि उनके सामने वाले फ्लैट में एक कपल आकर रहता है उनकी जिंदगी में झांका झांकी करनी उनके लिए कितना भारी पड़ेगा इसमें दिखाया गया है। इसका शो 10 सितंबर अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिलेगा अपनी फैमिली के साथ देखना इस सीरीज को आप बिल्कुल अवॉइड कीजिए।

 नंबर वन पर है  Money Heist इस सीजन फाइव का पार्ट एक है.जो की  3 सितंबर को नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज होने जा रहा है। स्पेनिश ड्रामा को आप हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश और रशियन लैंग्वेज में इंजॉय कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने