फिल्म हकीकत (1962 ) को अब रंगीन और डिजिटल किया गया है जल्द होगी रिलीज
कर चले हम फिदा जानो तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों। यह दोस्तों आपने इस गीत को एक दो बार नहीं हजारों बार सुना होगा। किसी भी कार्यक्रम मे जहां देशभक्ति की बात हो तो इसी गीत को ही बजाया जाता है। रफी साहब के इस गीत को आज भी उतना ही सुना जाता है जितना पहले। रफी साहब के फैंस और पुरानी फिल्में देखने वाले श्रोताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
1962 चीन के साथ हुई जंग पर आधारित एतिहासिक और अपने समय में सुपर हिट रही फिल्म `हकीकत `को नए सिरे से रिलीज किया जाएगा।फिल्म को रंगीन कर दिया गया है। इसके साउंड डॉल्बी कर दिए गए हैं और आधुनिक तकनीक से इसकी क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त तरीके से इंप्रूव कर दी गई है। आने वाले कुछ दिनों में फिल्म `हकीकत` को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर देख सकेंगे। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और इसकी कहानी को लिखने वाले थे चेतना आनंद। फिल्म में बड़े-बड़े स्टार लिए गए थे। धर्मेंद्र, बलराज साहनी, प्रिया राजवंश, संजय, विजय आनंद और सुधीर ने अभिनय निभाया था।
भारत चीन युद्ध पर बनी इस फिल्म में उस समय के युद्ध की पूरी हकीकत बताई गई थी। शायद यह फिल्म अपने नाम से ही साबित करती है कि कितनी बड़ी फिल्म है यह। फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे। सन 1965 में नेशनल फिल्म अवार्ड से भी बेहतरीन फिल्म के तौर पर इसको नवाजा गया था। फिल्म के सुपरहिट गीत होके मजबूर मुझे उसने बुलाया होगा,अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों,जरा सी आहट होती है तो दिल सोचता है, मस्ती में छेड के तराना कोई दिल का, खेलो ना मेरे दिल से,आज अब की साल दिवाली, मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था। फिल्म में संगीत दिया था मदन मोहन साहब ने और इस के गीत लिखे थे कैफे आजमी ने। फिल्म 1964 को रिलीज की गई थी। अब आने वाले दिनों में दर्शक इस फिल्म के रंगीन वर्शन को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
बताया जाता है की जब इस फिल्म का निर्माण होने जा रहा था तो चेतन आनंद साहब को फिल्म में फाइनेंस की कुछ समस्या आ गई थी उन्होंने बहुत से लोगों से इसके बारे में आग्रह किया था लेकिन कोई भी सामने नहीं आया था। कहां जाता कि उस समय के पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों ने चेतना आनंद को इस फिल्म के लिए 10 लाख रुपए की मदद दी थी। यह बहुत बड़ी बात है। दोस्तों उम्मीद करते हैं कि जल्द ही आने वाले दिनों में फिल्म हकीकत को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
Tags:
Haqiqat