सुप्रसिद्ध गायक लाभ हीरा ने अपने गीतों से समा बांधा

 सुप्रसिद्ध गायक लाभ हीरा ने अपने गीतों से समा बांधा



डेराबस्सी भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लव कुश नौजवान क्लब, डेराबस्सी द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध गायक लाभ हीरा ने अपने गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मुकेश गांधी भाजपा नेता व एग्जिकियूटिव सदस्य पंजाब भाजपा बतौर मुख्य मेहमान रहे। किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे।

इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता मुकेश गांधी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण लाखों साल पहले लिखी गई थी और उसकी सच्चाई आज भी बरकरार है। भगवान वाल्मीकि जी पूरी इंसानियत के गुरु हैं। इससे पहले जाने माने गायक लाभ हीरा ने अपने सुपरहिट गीतों से वहां पहुंचे हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया लाभ हीरा के गीतों में अलग-अलग रंग है शुरुआत उन्होंने एक भक्ति गीत जे कर अख वि न हुंदी से किया। 

लाभ हीरा एक मशहूर सिंगर है। उसका अंदाज अपना ही है उसके इसी अंदाज को लोग बेहद पसंद करते हैं।  लाभ हीरा ने कार्यक्रम में ड्यूट भी गए उनका साथ दिया था कलाकार हुसनप्रीत कौर ने।  रामलीला ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था। लोग कार्यक्रम को बड़े ही शांति पूर्वक इंजॉय कर रहे थे।  यूं कह लीजिए कि इस गायक ने समा बांध दिया था।

जब उसने फिल्म जोरा का गीत वैली गाया  तो नौजवान इस गीत पर खूब थिरके। गुरमेल ने मंच को बढ़िया तरीके से संचालित किया,स्टेज मैनेजमेंट भी बहुत बढ़िया थी। बिना वजह किसी अनजान व्यक्ति को भी स्टेज के ऊपर नहीं आने दिया जा रहा था।



यह एक अच्छी बात थी जिसका  पूरा श्रेय  क्लब के प्रधान राधेश्याम और कृष्ण लाल तथा उनकी टीम के सदस्यों संजय चोपड़ा,नीरज चोपड़ा को जाता है। इस अवसर पर रविंद्र वैष्णव एग्जीक्यूटिव सदस्य ओबीसी सैल पंजाब,, टोनी सैनी, निर्मल सिंह निम्मा सुशील राणा,व्रजेश  मौदगिल,बसंत सिंह बडूनी,रविंदर बतरा,विपन थम्मन,दिनेश वैष्णव और सोनू वर्मा,पवन भटनागर,मोना सैनी,अनुपमा कालिया  अदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने