किसान आंदोलन को कुचलने के लिए भाजपा घिनौनी हरकतों पर उतरी : सैनी

 किसान आंदोलन को कुचलने के लिए भाजपा घिनौनी हरकतों पर उतरी : सैनी



जीरकपुर।  किसान आंदोलन से सदमे में आई भाजपा किसान आंदोलन को कुचलने के लिए घिनौनी हरकतों पर उतर आई है।  सत्ता के नशे में चूर भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे द्वारा लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया।  इस घटना की निंदा करते हुए हलका डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नवजोत सैनी ने कहा  भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा नेता के बेटे ने गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला है। सैनी ने कहा कि लोग चाहते है कि पीड़ितों को न्याय मिले, लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से भाजपा सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। सैनी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है।  उन्होंने कहा कि  केंद्री राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर आंदोलन कर रहे किसानों की हत्या कि है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।  उन्होंने मृतक किसानों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोपी भाजपाईयों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर सज़ा मिलनी चाहिए। 
नवजोत सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है और उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। सैनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का अंत निकट आ गया है और पंजाब  में भी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को लोग सबक सिखांएगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने