अष्टमी व नवमी को दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का होगा विशेष आयोजन
चैतन्य देवियों की लगेगी झांकी, माता के भक्त आरती के बाद गरबा रास व भजन संध्या का ले सकेंगे आनंद
अंबाला -प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंबाला छावनी के दयाल बाग स्थित शाखा द्वारा दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम 13 तथा 14 अक्तूबर 2021 आयोजित किया जा रहा है | इस पर्व का आयोजन प्रति दिन साँय 6 से 9 बजे तक किया जाएगा जिसमे दुर्गा आरती ठीक साँय 7 बजे होगी | माँ दुर्गा के नौ रूपों का गायन पूजन, व्रत तथा जागरण हम सदियों से शिवशक्तियों की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाते आए हैं | इस पर्व के आध्यात्मिक रहस्यों जैसे इन देवियों का अवतरण, अष्ट भुजाधारिणी व शेरावाली कहलाने का भाव, कंवारी होते हुए भी माता पुकारा जाना तथा ऐसी बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा दयाल बाग मे पहली बार इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित किया है | इस पवित्र पर्व को यथार्थ रूप से समझ कर मनाने से निश्चित रूप से हम पावित्रता को धारण कर अपने दुरगनों को दूर कर सकते है और स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है | शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की कार्यक्रम मे उपस्थित रहेगी | ब्रह्माकुमारीज़ अंबाला सब ज़ोन निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहन कृष्णा द्वारा पवित्रता के इस अनोखे और सबसे अधिक दिन तक चलने वाले त्योहार मे शहर के सभी भाई बहनों को निमंत्रण देते हुए सभी शहर वासियों को बधाई दी |
Tags:
Prajapita Brahma Kumaris