DIGITAL VISITING CARD कई खूबियां है इस कार्ड की। ये पर्यावरण के लिए सेफ और प्रोफेशनल्स के लिए किफायती होगा। खासियत ये है कि इसमें सिर्फ नाम, डेजिगनेशन, कंपनी का नाम और खुद का कॉन्टैक्ट ही नहीं, इससे कहीं अधिक जानकारी मिलेगी। अपनी जानकारी अपलोड करने वाला प्रोफेशनल इसमें अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के लिंक्स के अलावा अपनी फोटो और ब्रीफ प्रोफाइल भी अपलोड कर सकता है। इसलिए इसे किसी प्रोफेशनल की मिनी वेबसाइट के रूप में भी देखा जा सकता है करोना महामारी ने डिजिटल मार्केट में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है।इसी समय जब लोग अपना किसी को विस्टिंग कार्ड देने में भी संकोच कर रहे थे और यहां तक की जिस शख्स को विजिटिंग कार्ड देना होता था वह भी डर -डर के कार्ड को पकड़ता था क्योंकि करोना जैसी गंभीर महामारी के चलते दूसरे की चीज को हाथ लगाने से भी डर लगता था की कहीं करोना ना हो जाए। आप को साधारण कागज वाला कार्ड अपने पास रखने की जरूरत ही नहीं है आपको बताते हैं कि इसमें क्या-क्या खूबियां हैं .इसमें आप अपनी अपनी कंपनी/दूकान की पूरी जानकारी दे सकते हैं।अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी, फेसबुक,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब के बटन भी बने हुए है। उनको दबाने से कोई भी शख्स आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर आसानी से पहुंच सकता है। आप अपने बिजनेस की कई फोटोग्राफ लगा सकते हैं। वीडियो भी इसमें रख सकते हैं। यह एक तरह से मिनी वेबसाइट का काम करेगा। आप इससे अपने बिजनेस की पब्लिसिटी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आपको चाहे इंटरनेट या डिजिटल के बारे में कोई भी नॉलेज नहीं है आप फिर भी इसको आसानी से चला सकते हैI
www.carddigit.com