उदित नारायण ने संगीतकार मुन्ना दुबे के गाने को रिकॉर्ड किया फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम 2’ का

 उदित नारायण ने संगीतकार मुन्ना दुबे के गाने को रिकॉर्ड किया फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम 2’ का 


अपनी आवाज की जादू से पूरे देश को झूमने को मजबूर कर देने वाले बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने आज भोजपुरी फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम 2’ के लिए गाने की रिकॉर्डिंग की। इस मौके पर फ़िल्म के निर्माता - निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा के साथ मशहूर गीतकार और संगीतकार मुन्ना दुबे भी मौजूद रहे, जिनके गानों की रिकॉर्डिंग उदित नारायण ने अपनी मधुर आवाज में की। गाने के लेखक ओम प्रकाश यादव हैं। 


वहीं, रेकॉर्डिंग के बाद उदित नारायण ने फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम 2’ के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का गाना बेहद संजीदा है। भोजपुरी तो अपनी भाषा है। इसलिए इस फ़िल्म के गाने को कर मुझे बहुत मजा आया। उम्मीद करता हूँ दर्शक भी इसे एन्जॉय करेंगे। वहीं, संगीतकार मुन्ना दुबे ने कहा कि उदित नारायण भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लीजेंड हैं। उनके साथ काम करना हर बार मेरे लिए अलग अनुभव देकर जाता है। हमने इस फ़िल्म के लिए बेहतरीन काम किया है, जो गाने रिलीज होने के बाद लोगों को पता भी चलेगा। 


गौरतलब है कि मधु मंजुल आर्ट्स प्रस्तुत फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम’ के बाद उसके फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम 2’ पर इन दिनों काम चल रहा है। यह भी एक सामाजिक पारिवारिक फिल्‍म है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं, जिन्होंने बताया कि फ़िल्म के बारे में आगे की जानकारी भी शीघ्र साझा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने