राकेश मिश्रा के शादी में महाराज बृजमोहन दास हुये शामिल कई भोजपुरी सितारे, दी सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

 राकेश मिश्रा के शादी में महाराज बृजमोहन दास  हुये शामिल कई भोजपुरी सितारे, दी सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं



भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशन राकेश मिश्रा की रियल लाइफ में शादी आखिरकार सम्पन्न हो गयी। उनकी शादी बिहार में महात्मा बुद्ध की भूमि बोधगया के संबोधि रिसोर्ट में धूमधाम से सम्पन्न हुई, जिसमें भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता व सिंगर रितेश पांडेय समेत कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत किया और उन्हें नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इनमें प्रमुख रूप से रितेश पांडेय के साथ यादव राज, अमित सिंह, मोहन अलबेला, डिम्पल सिंह , संग्राम सिंह, संजय भूषण पटियाला आदि लोग शामिल रहे। 


वहीं, राकेश मिश्रा और उनकी अर्धांगिनी बीडीएस डॉ श्वेता मिश्रा (पूजा) को वैवाहिक जीवन की प्रवेश की प्रथम बेला में शास्त्री सुरेश गुरु ओझा ने अपना आशीर्वाद दिया, तो उनका वैवाहिक कार्यक्रम अयोध्या दशरथ गद्दी के महाराज बृजमोहन दास के देख रेख में शादी सम्पन्न हुई। महाराज बृजमोहन दास ने राकेश मिश्रा को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाये दिये 


राकेश मिश्रा के फैन्स भी उनकी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। आपको बता दें कि राकेश की शादी के लिए रस्में 28 नवम्बर को ही शुरू हुई थी।तिलकोत्सव और प्रीति भोज के बाद अब 30 नवम्बर को हल्दी कलश और घृतढारि की रस्में हुई और आज वे बारात लेकर अपनी दुल्हनिया लेने निकल चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने