अब आप भी भारत के नम्बर वन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन सकते हैं
चंडीगढ़
भारत में पहली बार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंपटीशन 10 अगस्त से जारी है व रेस्पॉन्स उम्मीद से कहीं ज्यादा है , 30 से 60 सेकंड की टैलेंट वीडियो से हो रही है फ्री एंट्री
ज्यूरी में शामिल पंजाबी फिल्मों की कलाकार पूनम सूद , गायक कलाकार किरण कौर व सिंगर नोब्बी सिंह व मिट्स के डायरेक्टर कंसल्टेंट यादविंदर सिंह ने बताया कि यह कम्पीटिशन तो सुपरहिट साबित हो रहा है इसीलिए इसकी समाप्ति पर इस युवाओं की ग्रूमिंग व प्लेटफार्म के लिये मिट्स एंटरटेनमेंट एक मेगा इवेंट प्लान कर रही है ।
ट्राइसिटी की स्टार स्टडेड कम्पनी मिटस एंटरटेनमेंट द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है जिसमें 21000 तक के कैश प्राइज जीतने का मौका भारत के युवाओं को मिल रहा है ।
मिटस एंटरटेनमेंट के फाउंडर एम के भाटिया ने बताया की एंटरटेनमेंट कम्पनी की शुरुआत के साथ वह कुछ ऐसा करना चाहते थे कि पूरे देश का युवा उनके साथ जुड़ जाए और गत दिनों से वह लगातार नोटिस कर रहे थे कि आजकल सभी यंगस्टर मोबाइल में स्क्रॉल करते रहते हैं व एक स्टडी के अनुसार भी भारत के युवा अपने मोबाइल के इस्तेमाल का 30% समय रील देखने में बिताते हैं इसलिए उन्होंने एक कैसा कंपटीशन लाने की सोची जिससे युवा अपना टैलेंट भी दिखा पाए व उनको नेशनल प्लेटफार्म भी मिल पाए व उन्हें पहचान भी मिल पाए ।
10 अगस्त से एंट्री की शुरुआत हुई थी व , सिर्फ 30 से 60 सेकेंड की टैलेंट वीडियो , चाहे गीत ,संगीत, डांस ,कॉमेडी , एक्टिंग,मिमिक्री हो से हमारी हेल्पलाइन 7087404022 पर भेज कर लगभग 500 युवा इस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बन चुके हैं । अब 10 सितम्बर को मेगा इवेंट में रिजल्ट घोषित किया जाएगा व ग्रूमिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी
