देश की 75वी वर्षगांठ पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने गांव मीरपुर में आम आदमी क्लीनिक का किया उद्घाटन
इलाज की बेहतर सुविधाएं उनके घर तक मुहैया करवाई जाएंगी
डेराबस्सी
देश की 75 मी वर्षगांठ पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने गांव मीरपुर में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया। यह मोहल्ला क्लीनिक किसी भी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं नज़र आ रहे।इस अवसर पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक खोलने से वहां के आस पास के लोगों को सेहत सुविधाएं मिलनी बहुत ही आसान हो जाएंगी। पंजाब सरकार के इस कदम से लोगों को इलाज की बेहतर सुविधाएं उनके घर तक मुहैया करवाई जाएंगी।आम आदमी क्लीनिक में ओपीडी सेवाएं, टीकाकरण, मुफ्त लैब टेस्ट और मुफ्त दवाइयां इत्यादि प्रदान की जा रही है और साथ ही सिविल अस्पताल डेराबस्सी पर भी मरीजों का बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनाव के दौरान लोगों को किए गए वायदे को पूरा करने के लिए 4 महीने में ही आम आदमी क्लीनिक शुरू कर दिए हैं जो कि पंजाब सरकार की एक बड़ी कामयाबी है।
डेराबस्सी में मीरपुर और सैद पूरा गांव में आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। मीरपुर में पहले दिन 7 मरीज और दूसरे दिन 49 मरीजों ने अपना चेकअप करवाया। वही गांव सैदपुरा में पहले दिन 77 और दूसरे दिन 75 के करीब मरीजों ने अपना चेकअप करवाया। गांव सैदपुर में आम आदमी क्लीनिक मे डॉक्टर इंदरजीत ने जानकारी दी कि यहां पर लोगों का क्लीनिक के प्रति काफी रुझान देखा गया और पहले 2 दिन में ही 152 के करीब मरीजों ने अपना चेकअप करवाया है। उन्होंने कहा कि दवाई के साथ-साथ लोगों को वह मोटिवेट भी कर रहे हैं उनका मानना है कि मरीज के साथ अगर आप प्यार से बातचीत करते हो और वहां कामाहौल साफ़ सुथरा है और सेहत के लिए अच्छी तरह से मोटिवेट करोगे तो आधी से ज्यादा बीमारी ऐसे ही खत्म हो जाती है। उन्होंने गांव वालों से मिल रहे प्यार की भी खूब तारीफ की, कोई चाय लेकर आ रहा है और कोई लस्सी लेकर आ रहा है मानो कि अपने सभी घर के ही सदस्य हो।
