सुंदर लाइटों से जगमग हुई श्री राम तलाई


सुंदर लाइटों से जगमग हुई श्री राम तलाई


डेराबस्सी बस स्टैंड पर श्री राम तलाई स्थल पर रोशनी से श्री राम तलाई स्थल पूर्ण रूप से जगमगा उठा जैसे दिवाली का कोई त्योहार हो दरअसल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के नजदीक होने के कारण आज हनुमान चालीसा वाले दिन श्री राम तलाई को भव्य रूप से सजाया गया था! जहां भक्तों  ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ के साथ साथ इस भव्य सजावट की भी तारीफ की कई भक्तजन इस सुंदर नजारे को अपने मोबाइल में कैद करके दिखाई दिए! इस अवसर पर श्री हनुमान सेवा संघ के पदाधिकारी श्री मुकेश गांधी ने हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ में बढ़ रही संख्या पर खुशी जाहिर की और आने वाले भक्तों को श्री हनुमान चालीसा पाठ म भगवान श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में पधारने पर सभी का धन्यवाद किया! महिला मंडली को उनके योगदान के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद दिया गया

आज के हनुमान चालीसा कार्यक्रम में प्रभु श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लेने प्रसिद्ध समाज सेवक श्री सुखदेव जिंदल, जिंदल प्रॉपर्टी डेरा बस्सी ने अपने पूरे परिवार के साथ श्री राम तलाई पर पहुंचे और प्रसाद की सेवा का योगदान दिया। इस मौके पर पूर्व एमसी  स्वर्गीय डॉक्टर सुशील राजकुमार के पुत्र श्री एडवोकेट रजनीश शैली ने भी श्री राम तलाई पर विशेष आर्थिक सहयोग देकर प्रभु चरणों में हाजिरी लगवाई  । आज के दानी सज्जनों को श्री हनुमान सेवा संघ डेराबस्सी के संयोजक स श्री रविंदर बत्रा जी  व श्री मुकेश गांधी तथा हनुमान सेवा संघ के अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया ! श्री मुकेश गांधी द्वारा दानी सज्जनों का धन्यवाद किया गया उसके बाद भव्य आरती का आयोजन हुआ और हनुमान चालीसा की आरती जो श्री हरिद्वार की तर्ज पर की गई जो लाइटों की बीच अति मनमोहक नजारा पेश कर रही थी इस आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया !

संपर्क सूत्र:-9888378912 and 9316087000

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने